Breaking News

रामगढ़: रिजल्ट अच्छा होने के बाद पुरस्कृत करने की जगह स्थानांतरण किया गया: गौतम महतो

रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ जिला संयोजक गौतम कुमार महतो ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल गोला प्राचार्या के साथ जो हुआ वह बहुत ही दुखने घटना है। स्कूल 1940 से चल रहा है।लेकिन आज तक कभी इस प्रकार से किसी शिक्षक हस्तांतरित नहीं हुआ है। किरण मेम बहुत ही अच्छी हैं। उनके कार्यकाल में प्रतिवर्ष छात्र-छात्रा प्रखण्ड से लेकर स्टेट टॉपर हुए हैं। इसी को देखते हुए चंद्र व्यक्तियों के कहने के अनुसार किसी शिक्षिका को हस्तांतरित करना यह कतई उचित नहीं है। रामगढ़ जिला उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी से अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मांग करता हैं। शिक्षक के महत्व को समझते हुए किरण मेम को पुनः वापस कर हाई स्कूल गोला लाया जाए। इस प्रकार से देखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं चिंतित है। अगर किरण मेम गोला प्लस टू हाई स्कूल गोला में रहती है। तो आने वाले समय में लिए सभी छात्र-छात्राओं को और उज्जवल भविष्य की ओर जाएगी।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …