Breaking News

रनिया वन क्षेत्र- 10 चक्का ट्रक में लदे चार लाख के 60 पीस सखुआ बोटा जब्त

  • वन विभाग द्वारा रनिया वन क्षेत्र में की बड़ी कार्रवाई

खूँटी । जिले के रनिया प्रखंड अंतर्गत सड़क पर महुआढीपा गांव के पास से ट्रक में लदे 60 साल बोटों को तपकारा तोरपा रेंज एरिया और जिला वन विभाग के संयुक्त छापामारी अभियान के तहत विभाग के गस्ती दल के द्वारा पकड़ा गया।
वन विभाग गुरुवार लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। रनिया थाना क्षेत्र के महुआढीपा गाँव क्षेत्र से 10 चक्का ट्रक (jh02L-1809) में तस्करी कर ले जाई जा रही लगभग 60 पीस साल बोटा जप्त किया। जप्त लकड़ी की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹4 लाख रु. आंका गया है। डीएफओ कुलदीप मीणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक 10 चक्का ट्रक में लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई के लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनील प्रसाद, फॉरेस्टर उनको साहू, प्रवीण सिंह, संजय मुंडा, कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।

लकड़ी बोटा सहित ट्रक को जप्त कर खूंटी वन प्रमंडल कार्यालय में लाया गया
छापामारी टीम ने रनिया थाना क्षेत्र के तपकारा रोड पर महुआढीपा गांव क्षेत्र के पास सड़क पर छापामारी कर 10 चक्का ट्रक को पकड़ा। डीएफओ कुलदीप मीणा ने बताया कि छापामारी टीम को वर्दी में देखकर ट्रक चालक एवं उप चालक भागने में सफल रहे। साथ ही लकड़ी बोटा सहित ट्रक को जप्त कर खूंटी वन प्रमंडल कार्यालय में लाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक की जांच करने पर ट्रक में व्यस्त केमिकल प्रोडक्ट का कागजात पाया गया है। जिसकी आड़ में लकड़ी का तस्करी की जा रही थी, जिसकी जांच की जा रही है।
इधर, फॉरेस्टर छोनको साहू ने जानकारी दी कि गाड़ी में कुछ कागजात पाए गए है। कागजात में नाम सुरेंद्र साहू जो रामगढ़ निवासी है, दूसरे की जानकारी अभी पूर्ण रुप से नहीं मिली है।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …