Breaking News

झारखंड- स्वास्थ्य निदेशालय में मिले 35 नये संक्रमित

  • झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 48039

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1537 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48,039 हो गयी है. तीन संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 447 हो गया है. 1157 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,549 हैं.

स्वास्थ्य निदेशालय में मिले 35 संक्रमित

नामकुम स्थित स्वास्थ्य निदेशालय के आरसीएच कैंपस में 35 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें पांच डॉक्टर, कंसल्टेंट, अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं. गौरतलब है कि आरसीएच कैंपस से ही पूरे राज्य में कोरोना की मॉनिटरिंग की जाती है. यहीं नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) व आइडीएसपी का कार्यालय है. कोरोना की मॉनिटरिंग आइडीएसपी से होती है. आइडीएसपी के दो लोग संक्रमित पाये गये हैं.

एक ही परिवार के 9 नये संक्रमित

जामताड़ा में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं. स्टेशन रोड स्थित एक कपड़ा व्यवसाई के परिवार के 9 सदस्य एक साथ संक्रमित पाए गए. जिसमें 17 वर्ष से लेकर 52 वर्ष आयु तक के लोग शामिल है. परिवार के संक्रमित लोगों में 3 महिला व 6 पुरुष है. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया का एक कर्मी संक्रमित पाया गया है.

1157 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 1157 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो से 104, चतरा से 35,देवघर से 68,धनबाद से 127, दुमका से 41, पूर्वी सिंहभूम से 216, गिरिडीह से 86, गढ़वा से 48, गुमला से नौ, गोड्डा से चार, हजारीबाग से 24, जामताड़ा से 21, खूंटी से चार, कोडरमा से 35, लातेहार से 17,लोहरदगा से 34, पाकुड़ से पांच, पलामू से 14, रामगढ़ से 89, रांची से 83, साहिबगंज से 40, सरायकेला से आठ और पश्चिमी सिंहभूम से 45 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …