Breaking News

सीएम सोरेन से मिलने पहुंचा टाना भगत समुदाय का प्रतिनिधिमंडल

रांची: प्रदेश के चंदवा इलाके में पिछले 4 दिनों से रेलवे ट्रैक पर आंदोलन कर रहे टाना भगतों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने कांके रोड स्थित उनके आवास पहुंचा है. लातेहार से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक वैद्यनाथ राम के नेतृत्व में शनिवार को कांके रोड स्थित सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे हैं. इस डेलिगेशन में लगभग डेढ़ दर्जन टाना भगत समुदाय के सदस्य हैं, जिनकी मुलाकात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होनी है.

दरअसल, महात्मा गांधी के मूल्यों को मानने वाले टाना भगत समुदाय के लोग अपनी मांगों के समर्थन में पिछले 4 दिनों से हावड़ा-दिल्ली रूट में पड़ने वाले बरवाडीह इलाके में रेलवे ट्रैक पर आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जमीन का पट्टा, पेंशन, लगान माफी और छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के अनुसार मिले उनके अधिकार लागू हों.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …