Breaking News

आम आदमी पार्टी ने यूरिया खाद की कमी पर सरकार पर बोला हमला

  • यूरिया खाद की कमी को दूर करे सरकार : डॉ अजय

रांची। यूरिया खाद की कमी को लेकर आप ने सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार यूरिया खाद की कमी पर गंभीर नहीं है जिससे कालाबाजारी हो रही है। किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस साल समय पर यूरिया खाद प्राप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो सका है। उसका खामियाजा राज्य के किसानों को उठाना पड़ रहा है। समय पर पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हैं। उक्त कारण बाजार में यूरिया खाद की जमकर कालाबाजारी भी हो रही है।

किसानों को ऊंचे दाम पर यूरिया की खदीदारी करनी पड़ रही

किसानों को ऊंचे दाम पर यूरिया की खदीदारी करनी पड़ रही है। मांग के अनुरूप आपूर्ति कम होने के कारण दुकानदार भी उसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं। चालू वर्ष में ससमय बारिश होने के कारण खरीफ फसल का आच्छादन बेहतर रहा है। अबतक 85 प्रतिशत से अधिक खरीफ फसल का आच्छादन हो चुका है। किसानों को अब यूरिया खाद की जरूरत है पर आवंटन नहीं मिलने के कारण खाद की कमी हो गई है।

450 से 500 रुपए प्रति बैग तक बिक रहा खाद

सुदूरवर्ती गाँवों में यूरिया खादा 450 से 500 रुपए प्रति बैग की दर से बिक रहा है। किसानों को अबतक 280 रुपए प्रति बैग की दर से खाद उपलब्ध हो जाता था।किसानों को खाद के साथ दवाइयों का पैकेट भी जबर्दस्ती थमाया जा रहा है। उक्त पैकेट नहीं लेने से उन्हें खाद भी नहीं मिल रहा है।

शिकायत किसान कहां करें, कोई सुनने वाला नहीं

किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में खाद अधिक दाम पर मिल रहा है। उसकी शिकायत किसान कहां करें। कोई सुनने वाला नहीं है।डॉ अजय ने कहा कि सरकार इस कमी को तुरंत दूर करे। यदि सरकार इस कमी को दूर नहीं करती है तो आप आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …