Breaking News

अपाहिज ग्रामीण ने पुलिस पर लगाया बेवजह मारपीट का आरोप

  • पुलिस द्वारा बेवजह किसी को मारना अनुचित- प्रदीप केशरी

सिमडेगा । कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रदीप केशरी के सहयोग से कुरडेग बड़कीबिउरा निवासी श्रवण दास ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के पास कुरडेग थाना प्रभारी मोहन बैठा द्वारा प्रताड़ना की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

थाना प्रभारी द्वारा उसे क्रूरता पूर्ण तरीके से मारा गया
श्रवण दास आज प्रदीप केशरी के साथ गोपनीय कार्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें आवेदन सौंपा। अपने आवेदन में श्रवण ने बताया कि कुरडेग थाना प्रभारी मोहन बैठा ने उसे चोरी के एक मामले में पुछताछ के दौरान बहुत मारपीट की। जबकि वह अपाहिज है और ठीक से चल नहीं सकता है। इसके बावजूद थाना प्रभारी द्वारा उसे क्रूरता पूर्ण तरीके से मारा गया। जबकि वह बेकसूर था। श्रवण ने आवेदन में ये भी कहा है कि थाना प्रभारी ने उसे कुरडेग छोड़ देने को कहा है नहीं तो जंगल ले जाकर गोली मार देने की बात भी कही है। उसने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की आग्रह की है। प्रदीप केशरी ने श्रवण की हालत देख अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस जांच करती है वह तो ठीक है। लेकिन इस बेहरहमी से किसी को मारना अनुचित है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …