Breaking News

साहिबगंज : शिक्षक दिवस के अवसर पर युवाओं ने दिखाया आक्रोश, मनाया ब्लेक डे

साहिबगंज। वैश्विक महामारी कोरोना काल का असर लगातार 6 महीना से जहां पूरे दुनिया के साथ-साथ देश के हर गांव हर कस्बे हर गरीब,अमीर प्रवासी मजदूरों के साथ साथ स्कूलों के हर शिक्षकों पर पड़ा है। वही इसका सबसे ज्यादा प्रभाव निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को हुआ है।इस लंबे लॉकडाउन में निजी शिक्षकों का का बुरा हाल है। खाने को लाले पड़े हुए हैं। चूनाव से पुर्व राज्य सरकार ने सभी युवा बेरोजगारों से वादा किया था कि सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा। लेकिन कब देश की जीडीपी को देखते हुए युवा उन दिनों काफी आक्रोश में है।साथ ही परीक्षाओं के विलंबिता देखकर काफी दुखी है।जहां पुरे भारत मे 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।वहां इस कोरोना काल महामारी में 5 सितंबर को साहिबगंज जिले के अनेकों शिक्षित युवा बेरोजगारों निजी शिक्षकों ने ब्लैक डे मनाया। वहीं युवाओं ने बतलाया कि जो शिक्षक निजी विद्यालयों में कार्यरत है। सरकार के आदेशानुसार अभिभावकों से स्कूल शुल्क माफ किया गया है।जहां स्कूल प्रबंधक को इनकम सोर्स नहीं रहने के कारण हम निजी शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। जहां शिक्षक इस लंबी महामारी में घर चलाने को बेबस है। इसीलिए आज शिक्षक दिवस में क्षेत्र के हर युवा हर बेरोजगार युवा शाम के 5 बचकर 5 मिनट से ताली और थाली बजाकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जगाने के उद्देश्य से ताली और थाली के साथ कैंडल जलाने का निर्णय लिया हैं। ताकि सोई हुई सरकार को नींद से आंखें खुले।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …