Breaking News

झारखंड : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन झारखंड के चेयरपर्सन बने गोविंद मेवाड़

  • जूम ऐप के जरिए आयोजित हुआ वार्षिक आमसभा
  • झारखंड में एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करूंगा: गोविंद मेवाड़

रामगढ़। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में देश की सशक्त व संगठित संस्था फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की झारखंड कमेटी का गठन हुआ है। जिसमें सर्वसम्मति से रामगढ़ के प्रसिद्ध व्यवसाई गोविंद मेवाड़ चेयरपर्सन बनाए गए हैं। गोविंद मेवाड़ क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी व ऑटोमोबाइल डीलर हैं।

जूम एप्प के जरिये आयोजित वार्षिक आमसभा में श्री मेवाड़ के बतौर प्रदेश के चेयरपर्सन के निर्वाचन की घोषणा FADA के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने की । मौके पर एसोसिएशन के सीईओ सहर्ष दमानी ने श्री मेवाड़ का परिचय दिया। झारखंड के निवर्तमान चेयरपर्सन ढिलू पारीक सहित FADA के सदस्यों ने श्री मेवाड़ को बधाई देते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सभा को चार चांद लगाने वाले बतौर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक व सीआईआई के अध्यक्ष उदय कोटक ऑटोमोबाइल व्यवसाय की राजस्व में भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए बताया सकल घरेलू उत्पाद का अकेले 49 फीसदी हिस्सा वाहन व्यवसाय का बताया। विशिष्ट अतिथि महिंद्रा समूह के डॉक्टर पवन गोयनका ने देश के वाहन व्यवसाय को दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बताते हुए देश के विकास का सबसे मजबूत आधार बताते हुए इसके उत्थान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया । । जूम एप्प के जरिये इस वार्षिक आम सभा में देश भर के पांच हजार वाहन व्यवसाई जुड़े हुए थे।

उल्लेखनीय है 1964 से स्थापित फेडरेशन ऑफ डीलर्स एसोसिएशन का पिछले 50 वर्षों में व्यापक राष्ट्रीय स्वरूप तैयार हो चुका है। जिसके देश भर में पंद्रह हजार सदस्य हैं । यह संगठन वाहन व्यवसाय के बढ़ावे के लिये देश से प्रदेश तक नियमों के निरूपण जिसमें वाहन कर, पंजीकरण , सड़क सुरक्षा व बेहतर वातावरण के निर्माण में अहम भूमिका निभाती आ रही है ।संस्था प्रशिक्षण केंद्र खोलकर नए रोजगार के अवसर के साथ स्वरोजगार भी देती है ।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …