Breaking News

झारखंड : होटल व रेस्टोरेंट के बाद अब बार खोलने की मांग, CM व उत्पाद मंत्री को लिखा पत्र

रांची । झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो को पत्र लिखकर राज्य में होटल व रेस्टोरेंट की तरह ही बार भी खोलने की मांग की है। संघ के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल का कहना है कि राज्य में पांच महीने से बार बंद हैं। केंद्र ने अनलॉक-4 में 29 अगस्त को बार भी खोलने का आदेश दिया था, लेकिन यह राज्य में अब तक नहीं खोला जा सका है।

बार खोलने का आदेश जारी किया जाना चाहिए

संघ के अध्यक्ष अचित्य साव के अनुसार जब रेस्टोरेंट में बैठकर खाया जा सकता है, कोल्ड ड्रिंक्स व जूस पीया जा सकता है, तो बियर व शराब पीने में क्या परेशानी है। बार को रात के दस बजे तक खोला जा सकता है। इससे सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा। संघ ने यह भी कहा है कि बार मालिक पांच महीने से दुकान का रेंट व बिजली व स्टाफ का खर्च बिना व्यवसाय के वहन कर रहे हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। इसलिए बार खोलने का आदेश जारी किया जाना चाहिए।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …