Breaking News

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, मेदांता गुरुग्राम से किए गए डिस्चार्ज

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है. पिछले दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुजी को होम आइसोलेशन में ही रखा गया था. बाद में उन्हें रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

25 अगस्त को फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया. तब से शिबू सोरेन गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे थे. रविवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल शिबू सोरेन दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ लेंगे और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

पत्नी भी हुईं थी कोरोना से संक्रमित

पिछले दिनों शिबू सोरेन के अलावा उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. लेकिन रूपी सोरेन घर पर ही चिकित्सकों की देखरेख में रहीं. इससे पहले झारखंड के तीन मंत्री यानी मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. लेकिन ज्यादा उम्र के कारण शिबू सोरेन को लेकर पार्टी समर्थक चिंता में थे. उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके समर्थक पूजा-अर्चना भी कर रहे थे. अब गुरुजी पूरी तरह स्वस्थ हैं. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह रांची कब तक लौटेंगे. माना जा रहा है कि कुछ दिन के भीतर वह राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे. संभव है कि आगामी मानसून सत्र में भी शामिल होंगे.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …