Breaking News

जमशेदपुर : पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

  • शिविर में 237 यूनिट रक्तदान हुआ

जमशेदपुर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रहे एवं भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी महाशय जी के यादों को हम सबों के बीच संजोए रखने के लिए एवं इस कोरोना से जंग हार चुके सभी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए आज का यह कोरोना काल में टीम संघर्ष परिवार के द्वारा 15 वा रक्तदान शिविर 237 यूनिट रक्तदान के साथ संपन्न हुआ। साथ ही साथ कोरोना की इस जंग में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे कई रक्तदान से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं को, डॉक्टर्स को, पारा मेडिकल स्टाफ को, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी, पत्रकार बंधुओं, पूरे लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर सेवा प्रदान करने वाले समाजसेवियों को एवं विशेषकर टीम संघर्ष परिवार के सभी कर्मठ, निडर, कोरोना योद्धाओं को युग नायक सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

लगातार 20 मार्च से लेकर अभी तक टीम संघर्ष परिवार के द्वारा 40000 से ज्यादा स्वनिर्मित कपड़े का मास्क, 15000 घरों में 15 दिनों का राशन,कई संस्थाओं को साथ लेकर 4000 यूनिट से ज्यादा इस कोरोना काल में रक्तदान, मार्च से लेकर जून महीना तक प्रतिदिन 650 व्यक्तियों के लिए जो चिलचिलाती धूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे उन सबों के लिए शुद्ध पेयजल , ब्रेड , बिस्किट, जेम, सत्तू का शरबत आदि का निरंतर वितरित करना शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक जहां गाड़ी क्या पैदल चलना भी मुश्किल था। वहां टीम संघर्ष परिवार पूरे लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान करते रहा।

अंत में इस कोरोना से लड़ते हुए जो भी जंग हार चुके हैं। उनको शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण करता है।टीम संघर्ष परिवार एवं पूरे तत्परता से निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे सभी योद्धाओं को नमन करते हुए ग्रैंड सेल्यूट करता है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …