Breaking News

जीएसटी असंगठित अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा हमला था : डॉ रामेश्वर

  • कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था को लेकर राष्ट्र के नाम वीडियो जारी किया

रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया साइड पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो श्रृंखला कड़ी में आज तीसरा वीडियो राष्ट्र के नाम जारी किया गया। राहुल गांधी ने स्पीक ऑन इकोनामी के तहत प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी, गलत जीएसटी एवं लोक डाउन के मद्देनजर लगातार गिरती अर्थव्यवस्था एवं असंगठित कामगारों पर हो रहे हमले को लेकर बेबाक देश की जनता के सामने आज फिर अपनी राय रखी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह खाद्य आपूर्ति व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने आर्थिक संकट पर जारी वीडियो की तीसरी कड़ी को झारखंड की जनता के लिए अपने सोशल मीडिया साइट फेसबुक,टि्वटर, इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप पर जारी करते हुए मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि जीएसटी असंगठित अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा हमला था। जीएसटी यूपीए का एककर, न्यूनतम कर ,मानक और सरल कर वाला विचार था। एनडीए के जीएसटी ने 28% तक चार अलग-अलग टैक्स स्लैब डाले जिन्हें समझना कठिन और जटिल था। एनडीए की जीएसटी टैक्स जो छोटे, मध्यम लघु व्यापारी हैं वह इस टैक्स को भर ही नहीं सकते हैं। जो बड़ी कंपनियां है इसको आसानी से भर सकते हैं।

सरकार राज्यों को जीएसटी का पैसा नहीं दे पा रही है

डॉक्टर उरांव ने कहा 5 -10 -15 एकाउन्टेंटस वाले ही टैक्स चला सकते हैं। यह चार अलग-अलग रेट क्यों है।यह चार अलग-अलग रेट इसलिए हैं।क्योंकि सरकार चाहती है जिसकी पहुंच हो वो जीएसटी को आसानी से बदल पाए और जिसकी पहुंचना हो वह जीएसटी के बारे में कुछ ना पार कर पाए। पहुंच किसकी है हिंदुस्तान के सबसे बड़े 15-20 उद्योगपतियों की पहुंच है तो जो भी टैक्स का कानून वो बदलना चाहते हैं वह इस जीएसटी कानून को आसानी से बदल सकते हैं। और एनडीए की जीएसटी का नतीजा क्या है। आज हिंदुस्तान की सरकार राज्यों को जीएसटी का पैसा नहीं दे पा रही है।

जीएसटी हिंदुस्तान के गरीबों पर बड़ा हमला है

केन्द्र सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को शिक्षकों को पैसा नहीं दे पा रही है। तो जीएसटी बिल्कुल फेल है मगर यह सिर्फ फेल नहीं है। यह एक आक्रमण है। गरीबों पर लघु मध्यम व्यापारियों पर । जीएसटी टैक्स की व्यवस्था नहीं जीएसटी हिंदुस्तान के गरीबों पर बड़ा हमला है। एनडीए की जीएसटी ने भारत के सबसे बड़े 10 20 उद्योग पतियों का ही ख्याल रखा। नतीजा आज भारत सरकार राज्यों को जीएसटी मुआवजा राशि प्रदान करने में असमर्थ है।एनडीए की जीएसटी कोई कर प्रणाली नहीं बल्कि यह गरीब छोटे और मध्यम व्यापारियों पर छोटे दुकानदारों ,किसानों और मजदूरों पर हमला है।हमें इस मामले को पहचानना होगा। मिलकर एक साथ इसके खिलाफ हम सब को खड़ा होना पड़ेगा।

राज्यों को उनका जीएसटी का मुआवजा का राशि नहीं मिल पा रही है : आलमगीर

कांग्रेस विधायक दल नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा जारी तीसरी वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार के गलत फैसलों की वजह से आज देश के किसी भी राज्यों को उनका जीएसटी का मुआवजा का राशि नहीं मिल पा रही है।अब तो स्थितियां यह है कि नौकरियां व नए पदों पर बैन हो गए है।युवाओं के लिए वर्तमान में भी और भविष्य में भी नौकरी नहीं है। युवाओं के भविष्य पर कुंडली मारे बैठी हुई है।केंद्र की सरकार ।नए रोजगारों का रास्ता बंद है।पुराने रोजगार के ऊपर ताला बंद है।नौकरी पेशा व मध्यम वर्गीय परिवार रोज मर रहे हैं ।वही गरीब और प्रतिदिन कमाने वाले लोगों के ऊपर जीवन जीने का संकट बन कर सामने मुंह बाए खड़ी है। झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी वीडियो जारी करते हुए कहा कि चार घंटे के अंदर देश में किए गए लॉकडाउन का नतीजा यह है कि हम पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर खड़े हैं। केंद्र की सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर दुनिया को और देश को गुमराह करने पर तुली हुई है।

12 करोड़ रोजगार गायब हो गए

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी की वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार के अपने कार्यकाल में 12 करोड़ रोजगार गायब हो गए ,5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब हो गई है, केंद्र सरकार की विकास की ताजा रिपोर्ट आईएलओ के मुताबिक 40 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर हैं। प्रवक्ताओं ने कहा की स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार की आई हुई टीम से संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा एवं व्यापक सहयोग की मांग करेगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटर गजेंद्र प्रसाद सिंह के सहयोग से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधायकगणों ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, और प्रमुख पदाधिकारियों में सर्वश्री अमूल्य नीरज खलखो,शकील अख्तर अंसारी, निरंजन पासवान,बेलस तिर्की,सुखेर भगत,सन्नी टोप्पो,सतीश पाल मुंजीनि,फिरोज रिजवी मुन्ना,परवेज आलम,केदार पासवान,सहित आम लोगों ने भी राहुल गांधी जी के अर्थव्यवस्था व जीएसटी पर उठाये गये सवाल के वीडियो को सोशल हैंडल से आम जनों के लिए पोस्ट किया है। जिसे देश सहित झारखण्ड में भी ट्रेंड कर रहा है।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …