Breaking News

कोलेबिरा में चला मास्क चेकिंग अभियान

सिमडेगा । जिले के कोलेबिरा प्रखंड के मुख्य बाजार में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए मास्क न पहनने वाले लोगों पर सख्ती बरतते हुए काटे चालान साथ ही इसमें कमी कैसे आ सके इसके लिए आज रविवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दीपक नाग एवं एसआई रंजीत महतो एवं वीरेंद्र शर्मा ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया।
जिसके तहत बिना मास्क आने जाने वाले यात्रियों और बिना मास्क के चौक पर घूमने वाले लोगों एवं दुकानदारों बीच प्रति व्यक्ति 500 रुपये का चालान काटा गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन इस तरह का मुहिम चला रही है। ताकि लोगों को मास्क पहने की आदत पड़े। वहीं इस मुहिम के माध्यम से लोगों के बीच मास्क पहने हेतु जागरूक भी किया जा सके।

संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है
उन्होंने कहा इधर प्रखंड में संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे है। यही वजह है कि संक्रमण में तेजी आ रही है। कहा कि अगर लोग बाहर निकलते वक्त हमेशा मास्क पहने और कोविड के नियमों का पालन करे तो संक्रमण दर को 80 फीसदी तक रोक जा सकता है। इस अभियान के दौरान कोलेबिरा चौक पर 10 लोगों का चालान काटा गया।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …