Breaking News

पीएलएफआई के नाम पर गेल इंडिया कंपनी से मांगी गई रंगदारी

  • 5 लोगों पर हुआ मामला हुआ दर्ज

सिमडेगा । जिले के बांसजोर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लमडेगा के समीप घने जंगल में गेल इंडिया के द्वारा गैस पाइप लाइन योजना के तहत बनाए जा रहे सबस्टेशन के निर्माण कार्य में पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।  इस मामले में बांसजोर ओपी अंतर्गत कांड संख्या 42/20 के तहत 2 नामजद समेत 5 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है कि गेल इंडिया के द्वारा उक्त स्थान में करीब 1.5 1करोड़ की लागत से सबस्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जहां गत 4 सितंबर को कुछ लोग जाकर 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की थी। वहीं डरा-धमकाकर कंपनी के कर्मियों से 5000 रुपये भी वसूले थे। बाद में कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद मामला दर्ज किया गया है।

अर्जुन सिंह अदलबेड़ा का रहने वाला है, जबकि कमलेश रोबगा का रहने वाला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस पर मामला दर्ज हुआ है उनमें कमलेश सिंह तथा अर्जुन सिंह शामिल हैं। अर्जुन सिंह अदलबेड़ा का रहने वाला है, जबकि कमलेश रोबगा का रहने वाला है। इधर पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने का उक्त मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है
गौरतलब है कि गेल सब स्टेशन का निर्माण क्षेत्र काफी सुदरवर्ती जंगली क्षेत्र में है। जहां उग्रवादियों का बोलबाला भी रहा है। ऐसे में जांच के बाद से ही स्पष्ट होगा कि पूरे मामले के उग्रवादी हैं या अपराधी। ओपी प्रभारी अरुण सिंह ने कहा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …