Breaking News

झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने किया शुभारंभ

रांची: प्रदेश बीजेपी की एक दिवसीय वर्चुअल कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक का विधिवत शुभारंभ सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित उद्घाटन सत्र में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल का नेता बाबूलाल मरांड, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद समीर उरांव समेत पार्टी के विधायक और नेता शामिल हुए.

एक दिवसीय वर्चुअल कार्यसमिति की बैठक

चार सत्रों में चलने वाली इस कार्य समिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव के साथ-साथ पार्टी के सांगठनिक बातों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की तरफ से भी प्रदेश के नेताओं को मार्गदर्शन दिया

अन्य मुद्दों पर की जाएगी चर्चा 

वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश बीजेपी के इस सत्र की यह पहली बैठक है, जिसमे संगठन को और मजबूत करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …