Breaking News

जामताड़ा : हजारीबाग की छात्रा सलिना यासमीन के पीड़ित परिवार को मुस्लिम लीग दिलाएगी न्याय

जामताड़ा। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश कमेटी अब सलीना यासमीन हत्याकांड मामले का न्याय दिलाएगी। हजारीबाग से सली़ना यासमीन को अगवा कर सामूहिक रुप से बलात्कार एवं उसकी निर्मम हत्या केस को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश कमेटी अपनी खास निगरानी में रखेगी। ये बातें मुस्लिम लीग के जामताड़ा जिला कोषाध्यक्ष हाफीज नाजिर हुसैन ने कही। हाफीज नाजिर ने कहा कि सलीना यासमीन को हजारीबाग से अगवा कर सामूहिक बलात्कार एवं हत्या की गई। विमेंस कॉलेज की छात्रा सलीना यासमीन पिता उमर खान रोमी चौक हजारीबाग के घर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव शान उल हक के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।

मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी गई

सलीना के पिता उमर खान ने बताया कि उनकी बेटी को अज्ञात लोगों के द्वारा विमेंस कॉलेज के पास से 2 सितंबर 2020 को अगवा किया गया।  कहा कि वह 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने कॉलेज गई थी। उसी दौरान उसे अज्ञात लोगों के द्वारा अगवा कर डाल्टनगंज ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। बुरी तरह से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी गई।

इस घटना से उनका परिवार बुरी तरह से टूट गया है

मृतिका के पिता उमर खान ने लीग के प्रदेश सचिव से कहा की इस घटना से उनका परिवार बुरी तरह से टूट गया है। वहीं हाफिज नजीर हुसैन ने कहा कि इस घटना ने निर्भया हत्याकांड की याद ताजा करा दी है। उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार से पोक्सो एक्ट के तहत वहशी दरिंदों पर कार्रवाई करने की अपील की। इस जघन्य अपराध एवं शर्मनाक घटना की लड़ाई मुस्लिम लीग़ लड़ेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …