Breaking News

जमशेदपुर : केसीसी लोन लेना सारो सरदार को भारी पड़ा

जमशेदपुर। जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोवाली में झारखंड ग्रामीण बैंक से सारो सरदार द्वारा ₹25000 खेती के लिए केसीसी लोन लिया था। मगर अब तक 50, 500 बैंक में जमा करा दिया गया है। इसके बाद भी 6000 और बकाया दिखाया जा रहा है। जिसको लेकर सारो सरदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं।जिसके कारण झारखंड ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर आनंद राव से मिलकर मामले की जांच की मांग की है।

मैं पैसा देते देते थक चुका हूं

आपको बता दें कि बैंक रिकॉर्ड के अनुसार 2013 में सारो सरदार द्वारा कृषि के लिए 25000 केसीसी लोन लिया गया था।लोन लेने के बाद स्टॉलमेंट में 50, 500 जमा करने के बाद भी छह हजार रुपया बकाया दिखाए जाने के कारण सारो सरदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि 7 साल में डबल से ज्यादा पैसा देने के बाद भी मेरा लोन अब भी बाकी है।जबकि केसीसी लोन में 7% ही इंटरेस्ट लिया जाता है।इसके बाद भी मैं पैसा देते देते थक चुका हूं।

मामले में बैंक द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गई है

वही जब ब्रांच मैनेजर आनंद राव से बात की गई तो उनका कहना है कि केसीसी लोन में एक बार में 25 हज़ार लिया गया था। इसके बाद भी पैसा बीच-बीच में निकाला गया है। जिसके कारण इनका बकाया दिखाया जा रहा है। किसी तरह का कोई गड़बड़ी नहीं है मैं 2 दिन के अंदर का मामला क्लियर कर दूंगा। मामले में बैंक द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गई है।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …