Breaking News

जामताड़ा : डीसी ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर दिया कई निर्देश

  • ऑनलाइन क्लास व नामांकन पर जोर देने का दिया निर्देश

जामताड़ा। जिला के डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में नवोदय, कस्तूरबा तथा संचालित आवासीय बालिका विद्यालय की समीक्षा की। डीसी ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का मिरदेशब्दियां। कहा गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतरीन ढंग से कार्य कर इसमें सुधार लाने की जरुरत है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा के प्रति बालक-बालिकाओं को शिक्षा से अधिकाधिक संख्या में जोडऩे का निर्देश दिया। नामांकन कार्य को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षा के प्रति लोगों को आगे लाने के लिए सोच को बदलने की अपील की। उन्होंने बैठक में शिक्षा के विविध पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

250 विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है

डीसी ने जिले के सभी संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन से लॉकडाउन, अनलॉक में ऑनलाइन के माध्यम से कितने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, इस संबंध में जानकारी मांगी। इस पर जामताड़ा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन द्वारा बताया गया कि 250 विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। नारायणपुर प्रखंड में 110 बच्चे ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं। नाला प्रखंड से 225 , कुंडहित प्रखंड से 225, कर्माटांड़ प्रखंड से 122, फतेहपुर प्रखंड से 152 ऑनलाइन क्लास बच्चों द्वारा किया जा रहा है।।

इस पर डीसी ने अधिक से अधिक बच्चों का ऑनलाइन से क्लास करने का निर्देश दिया ताकि सिलेबस को तय समय में पूर्ण किया जा सके।

साथ ही सभी संबंधित विद्यालय में कितने सीट खाली है। इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
डीसी इस विपरीत समय में कैसे सिलेबस पूरा किया जा सकेगा, इस पर संबंधित पदाधिकारी को ड्राफ्टिंग करने का निर्देश दिया। बेंच, डेस्क, पानी, शौचालय, ब्लैक बोर्ड, बिजली की व्यवस्था इन बिंदुओं पर सभी सरकारी विद्यालयों से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।  विधालय में क्या कमी है, उसका भी एक प्रतिवेदन देने को कहा गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय, आश्रम विद्यालय, एकलव्य विद्यालय साथ ही अन्य संबंधित विद्यालयों से क्रमवार समीक्षा किया गया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे

मौके पर उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत, नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ उज्जवल कुमार मिश्रा, जिला के सभी कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …