Breaking News

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई डीसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक

रामगढ़:  जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सबसे पूर्व अग्रणी जिला प्रबन्धक संजीव कुमार के द्वारा जून क्वार्टर में बैंक द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियोंं की जानमारी दी गयी। जिसके उपरांत उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकों की जमा साख अनुपात की समीक्षा की। इस दौरान वार्षिक साख योजना के तहत प्राप्त उपलब्धि, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, केसीसी आदि के अंतर्गत प्राप्त प्रगति की बैंकवार समीक्षा की गई। बैठक में शिक्षा ऋण, हाउसिंग लोन, डेयरी लोन, पोल्ट्री फार्मिंग, मछली पालन आदि के लिए दिए गए ऋण, वित्तीय समावेशन के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना आदि की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकों को अपनी जमा साख अनुपात 40% से ऊपर रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जीएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उपलब्ध कराए जाने वाले बैंक लिंकेज के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए सभी मामलों को समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बैंक वार दिए गए लक्ष्य के तहत लाभुकों को उपलब्ध कराए गए ऋण की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने बैंक प्रतिनिधियों को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया।

किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले केसीसी के तहत जिला स्तर पर प्राप्त हुए आवेदनों के तहत बैंकों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने जिन आवेदनों को अब तक निष्पादित नहीं किया गया है उन पर कार्य करते हुए सभी योग्य किसानों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को देने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आरसेटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को प्रशिक्षण देने के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने वर्ष 2022-23 में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की वहीं उन्होंने आगे किए जाने वाले कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, सांसद प्रतिनिधि  रणंजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक आरबीआई रांची बिमला भगत, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के जिला समंवयकों व प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …