Breaking News

मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति की तैयारी पूरी, भव्य होगा जागरण का कार्यक्रम

रजरप्पा (रामगढ़) : आज मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों ने सावन के अंतिम सोमवारी को रजरप्पा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि अंतिम सोमवारी के पूर्व संध्या होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्व संध्या ही भक्ती जागरण का भव्य उदघाटन होगा। जिसमें जागरण के साथ साथ झांकी की भी प्रस्तुति होगी। साथ ही सोमवार की सुबह आने वाले भक्तों के लिए भंडारा ओर फल वितरण भी किया जाएगा। हम सभी सौभाग्य साली है की मां छिन्मस्तिका के पावन भूमि में हम सभी का जन्म हुआ हैं। हम सबों की कोशिश है की पूरे विश्व में मां छिन्नमस्तिका विश्व ख्याति प्राप्त हो। वही समिति के संरक्षक नंदू गुप्ता ने कहा की अन्तिम सोमवारी को होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। जिसमें झारखंड के नामी गिरामी कलाकार जागरण में अपनी प्रस्तुति देंगे। मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति का यह प्रायस है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उसी के निमित आख़िरी सोमवारी को भक्तो के लिए मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वही समिति के संरक्षक छोटू पंडा ने बताया की सभी भक्तो के सेवा व मनोरंजन के लिए समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। वही इस मौके पर समिती के संरक्षक अमित सिन्हा, संयोजक विजय जायसवाल, सचिव शशी पांडे, पंकज वर्णवाल, सुमित सिंह, कृष्णा केवट, सोनू यादव, बिट्टू रजक, सुरेश महतो, गौतम करमाली, रंजन करमाली, राजेश करमाली सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …