Breaking News

मुहर्रम को लेकर रामगढ़ थाने में हुई शांति समिति की बैठक

सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील
रामगढ़ : थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रामगढ़ बीडीओ रिंकी कुजूर, रामगढ़ सीओ सुधीर कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक हरिनंदन सिंह और विद्युत विभाग के एसडीओ केएनएस मुंडा मौजूद रहे। बैठक में मुहर्रम पर्व लेकर विचार विमर्श किया गया।

एसडीओ ने कहा कि रामगढ़ के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ पर्व मनाते हैं। फिर भी कुछ हुड़दंगी किस्म के लोग शांति भंग करने की फिराक में रहते हैं। पर्व के दौरान उनपर कड़ी नजर रखी जाएगी। समाज के प्रबुद्ध लोग भी ऐसे हुड़दंगियों की सूचना प्रशासन को जरूर दें। एसडीओ ने कहा कि प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्वक जुलूस निकाला जाए। किसी प्रकार की असमाजिक गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुहर्रम के अखाड़ों द्वारा निकलनेवाले जुलूस की रूट पर भी चर्चा की गयी। मौके पर नई सराय सदर सलीम हुसैन, हसीबुल अंसारी, अजमल हुसैन, अनुपमा सिंह, विमल बुधिया, महबूब आलम, आसिफ इकबाल, कमल बगड़िया, सरदार अनमोल सिंह, सज्जाद खान, परमदीप सिंह कालरा, बलजीत सिंह बेदी, राजेश ठाकुर, मधु गुप्ता, सोमू खान, छोटेलाल, छोटू पटेल, पिंटू अंसारी, धनंजय कुमार पुटुस, भोलानंद प्रसाद, अरूण अग्रवाल सहित कई मौजूद रहे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …