Breaking News

भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक संपन्न

23अगस्त को एसडीओ के समक्ष धरना-प्रदर्शन के माध्यम से जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने की होगी मांग

रामगढ़आज 05 अगस्त को भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक माले कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में भाकपा-माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफल करने की तैयारी संबंधी कार्यक्रम के साथ 9 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय तिरंगा झंडा के साथ हम भारत के लोग शहीदों के सपनों का भारत का निर्माण करो अभियान के तहत 10 अगस्त को भाकपा-माले के सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं के द्वारा तिरंगा झंडा लेकर एक मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।
23 अगस्त को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा/झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के बैनरतले धरना-प्रदर्शन के माध्यम से रामगढ़ जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की जाएगी।
पार्टी की सदस्यता, ढ़ांचा को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है।बैठक में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, देवकी नंदन बेदिया, हीरा गोप, लाली बेदिया,विगेन्द्र ठाकुर विजेंद्र प्रसाद,अमल कुमार, नीता बेदिया, करमा मांझी, जयवीर हंसदा, देवानंद गोप, नरेश बड़ाइक, लक्ष्मण बेदिया, रामसिंह मांझी,सरयू बेदिया, जयनंदन गोप अन्य सदस्य शामिल थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …