Breaking News

चार टेंपो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टैंपू बरामद

अंतरराज्यीय गिरोह झारखंड में सक्रिय -डीएसपी सुरजीत कुमार

मेदिनीनगर: नवा बाजार थाना पुलिस ने चार टेंपो चोरों को गिरफ्तार की है। साथ ही बिहार सीमा से सटे हरिहरगंज थाना क्षेत्र से टेंपू को बरामद किया गया। इस संबंध में विश्रामपुर अनुमंडल एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शहर थाना क्षेत्र के सूदना निवासी मुनेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र विकास कुमार गुप्ता ने नावा बाजार थाना में तीन अगस्त को आवेदन देकर अपने टेंपो jh03य-0 302 का चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया ।इस आलोक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना एवं शक के आधार पर पुलिस ने इरशाद खान, राजा खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। और जब सख्ती से पूछताछ किया गया तो इन दोनों के द्वारा टेम्पु चोरी किए जाने की घटना को स्वीकार करते हुए पूरे घटनाक्रम को बताया।इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने इरफान खान एवं मीर नवाजिश को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि ए सभी लोग नवाबाजार से टेंपू को चुराकर बिहार के सासाराम में ले गए थे। जोकि वहां पर इन लोगों के द्वारा बेचने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत ग्राम पखनारी निवासी इबरार खान के पुत्र इरफान खान टैंपू को सासाराम में ले गया था। जब पुलिस सासाराम पहुंची तो पता चला कि वह टेंपो लेकर औरंगाबाद की ओर भाग रहा है। जब इसका पीछा किया गया तो वह बिहार झारखंड के सीमा पर स्थित हरिहरगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इरशाद खान, राजा खान एवं मीर नवाज सभी नवा बाजार थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं ।जबकि इरफान खान रोहतास जिला का रहने वाला है। ये सभी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी दीपक कुमार दास के अलावे और कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …