Breaking News

तनिष्क शोरूम का उद्घाटन रीजनल बिजनेस हेड दीप प्रज्वलित कर किया

पूर्व रतनलाल पेट्रोल पंप परिसर में तनिष्क शोरूम स्थित है 

मेदिनीनगर: पलामू प्रमंडल का पहला ज्वेलरी मॉल तनिष्क शोरूम का उद्घाटन पूर्व रतनलाल पेट्रोल पंप परिसर में शुक्रवार को किया गया। उद्घाटन शोरूम के रीजनल बिजनेस हेड ईस्ट सोम कुमार सिंह, रीजनल बिजनेस मैनेजर बिक्रमजीत, मयंक जैन ,सुरेश जैन वह अन्य ने संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सोम कुमार सिंह ने कहा कि यह तनिष्क शोरूम टाटा ग्रुप का एक विश्वसनीय ज्वेलरी मॉल है। जिसमें किसी भी आभूषण की शुद्धता बरकरार रखा जाता है। यह शोरूम झारखंड का 13 वां और देश का 74 वा शोरूम है। देश के किसी भी कोने में तनिष्क शोरूम की विश्वसनीयता पर ग्राहकों का विसवास बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस शोरूम में विभिन्न अवसरों पर आवश्यकता के अनुरूप अन्य तरह के ज्वेलरी डिजाइन के साथ उपलब्ध रहता है। इतना ही नहीं ग्राहकों को अलग-अलग आवश्यकता के अनुसार विश्व स्तरीय रिटेल वातावरण, बेहतरीन कारीगरी और अद्वितीय डिजाइन प्रदान करने का एक प्रतिष्ठित शोरूम है। विक्रमजीत ने कहा कि पलामू के बहुत से लोग बाहर जाकर तनिष्क के शोरूम में आभूषण की खरीदारी करते थे। इसे देखते हुए पलामू में शोरूम देने का निर्णय ग्रुप ने किया। और आज यह फलीभूत हो रहा है उन्होंने कहा कि आभूषणों की शुद्धता बराबर ही बनी रहती है। 7 अगस्त तक की खरीदारी पर जीरो पॉइंट दो ग्राम सोने का सिक्का उपहार स्वरूप प्रत्येक ग्राहकों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस शोरूम में मेकिंग चार्ज अन्य संस्थानों से कम लगता है। इस मौके पर डॉ आर एन सिंह, ज्ञानचंद पांडे, डॉ अजय पाठक ,डॉ विकास चंद्र अग्रवाल, रामनाथ चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …