Breaking News

मंहगाई का मुद्दा ही केन्द्र सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी : मानस सिन्हा

अग्निपथ योजना लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिड़वाल : अवधेश सिंह

हजारीबागझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मंहगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना तथा केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों का एक जुलूस कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम से चलकर नया समाहरणालय पहुंच कर सभा की शक्ल में तब्दील हो गई ।

सभा को संबोधित करते हुए जिला के संयोजक सह प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने कहा कि मंहगाई का मुद्दा ही केन्द्र सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी । उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने भारत की जनता के साथ छल और विश्वासघात किया है । चुनावों में जनता का वोट हासिल करने के लिए कुछ दिनों के लिए पेट्रोल डीजल तथा गैस सिलेंडर पाईप्ड नैचुरल गैस पीएनजी और सीएनजी के दाम स्थिर रखते हैं और बाद में मंहगाई को चरम पर पहूंचा कर मध्यम वर्ग के परिवारों की बजट बिगाड़ने में कोई कसर नही छोड़ते । पेट्रोलियम पदार्थों से लेकर खाद्य सामग्री तेल, दाल, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अप्रत्याशित जीएसटी लगाने के कारण महंगाई आसमान को छू रही है । गांव एंव शहरों में संगठित तथा असंगठित क्षेत्रों में बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना मानो देश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । उन्होंने कहा कि केवल नौकरी पेंशन और तगमें के लिए युवा सेना मे शामिल नही होते हैं शामिल इसलिए होते हैं कि इनको अपने देश से प्रेम है । अग्निपथ योजना पर मिलिट्री एक्सपर्ट से लेकर तीनों सेनाओं के वरीय अधिकारी तक सवाल उठा रहें हैं । इसके बावजूद केंद्र सरकार अपने तानाशाही रवैए पर अडींग है । सेना की स्थाई भर्तियों की पूर्ति क्या चार साल की कॉन्ट्रेक्ट से पुरी हो जाएगी । चार साल के बाद अग्निवीरों की सेवा समाप्त होने के बाद उन युवाओं के भविष्य का क्या होगा । इसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सह हजारीबाग कांग्रेस के जिला संयोजक मानस सिन्हा तथा जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के केन्द्र सरकार की विफलता तथा जन विरोधी कार्यों के लिए अपनी गिरफ्तारी दी बाद में सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया ।
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य अनिरुद्ध सिंह, डाॅ. आरसी मेहता, विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, साजिद हुसैन, विजय यादव, भगवान सिंह, तोखन रविदास, सुरेन्द्र मिश्रा, राम लखन सिंह उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, सुनिल अग्रवाल, मिथिलेश दुबे, गोविंद राम, निजामुद्दीन अंसारी, धीरेन्द्र दुबे, सरयू यादव, मकसूद आलम, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र यादव, डाॅ. प्रकाश कुमार, बिनोद सिंह, दिगम्बर मेहता, बिनोद कुशवाहा, राजीव कुमार मेहता, युवा कांग्रेस के प्रकाश कुमार यादव, एनएसयुआई के अर्जुन जायसवाल, सेवा दल के विश्वास पासवान, महिला कांग्रेस की बेबी देवी, अल्पसंख्यक के तसलीम अंसारी, ओबीसी के सुरजीत नागवाला, एसटी के मुकेश पासवान, उद्योग व्यापार के शुभम शर्मा, किसान प्रकोष्ठ के ज्ञानी प्रसाद मेहता, राजिव गांधी पंचायती राज के उदय कुमार साव, युवा सेवा दल के गुड्डू सिंह, मनोज नरायण भगत, शारदा रंजन दुबे, मनोज मोदी, बिनोद यादव, राजू चौरसिया, ओमप्रकाश झा, सुनिल कुमार ओझा, दिलीप कुमार रवि, अब्दुल मनान वारसी, जावेद इकबाल, रोहन ठाकुर, शिव नंदन साहू, प्रखंड अध्यक्षों में सुधीर कुमार पाण्डेय, अजीत सिंह, कैलाश पति देव, मो. मोइनुद्दीन, जय प्रकाश यादव, मो.नौशाद, नरसिंह प्रजापति, अफताब आलम, गोवर्धन गंझू, अब्बास अंसारी, राम जन्म राय, विकास कुमार यादव, रविन्द्र गुप्ता, प्रदीप मंडल, गौतम कुमार मेहता, लाल बिहारी सिंह, सुनिल सिंह राठौर, नरेश कुमार गुप्ता, मंसुर आलम, केडी सिंह, विजय कुमार सिंह, सुनैना दुबे, बाबर अंसारी, सैयद अशरफ अली, अनवर हुसैन, मनीषा टोप्पो, उपेन्द्र कुमार राय, रविन्द्र प्रताप सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

Check Also

नीट-यूजी पेपर लीक मामला: सीबीआई ने धनबाद में तालाब से बरामद किया सामान से भरी बोरी

🔊 Listen to this धनबाद। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम एक बार …