Breaking News

बड़कागांव थाना एवं डाडी थाना में मुहर्रम के लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न  

बड़कागांव संवाददाता

मुहर्रम पर्व को लेकर बड़कागांव थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे एवं संचालन थाना प्रभारी विनोद तिर्की के द्वारा किया गया। बैठक में प्रखंड के कई गांव के सदर, सेक्रेटरी के अलावा मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुवे । बैठक में प्रशासन ने लोगों से जुलूस मार्ग चार्ट को लेकर लोगों के साथ विचार-विमर्श किया। उपस्थित लोगों ने अपने अपने गांव में जुलूस मार्ग को लेकर प्रशासन को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए बीडियो जितेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि लोग मुहर्रम त्यौहार की मर्यादा का ख्याल रखें। निर्धारित मार्ग से ही मुहर्रम की जुलूस निकलेगा । मिलजुल कर शांति पूर्वक त्यौहार को मनाए । वही
थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि मुहर्रम त्यौहार को लेकर पुलिस पूर्ण रूप से तैयारी की है। सोशल मीडिया पर धर्म हो या अन्य किसी प्रकार का भड़काऊ मैसेज नहीं डालें अन्यथा पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी ।प्रखंड में संचालित तमाम व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम संचालित सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। गलत मैसेज डालने वाले शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा उसे गिरफ्तार कर सीधे जेल भेजा जाएगा।

वही डाड़ी कला थाना परिसर में थाना प्रभारी मणिलाल सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की विशेष बैठक की गई।बैठक में मणिलाल सिंह ने कहा कि आपसी सौहार्द सद्भाव के साथ लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार को मनाएं। बैठक में शामिल लोगों ने मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सुनीता, एसआई विजय सिंह, चनेश्वर किस्कू, संचालक एएसआई रुस्तम अली, शिवजी सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइंया,पंसस रितेश कु ठाकुर, प्रभु राम, रंजीत चौबे, मुखिया मो तकरीमुल्लाह, सांसद प्रतिनिधि पूनम साव, टुकेश्वर प्रसाद, चंदन पुरी ,मजहर खान ,वसीम फिरोज, रामसेवक सोनी, गौतम वर्मा, चंदन पूरी, सीताराम राणा, सतीश दास ,मो मोकेतुल्लाह, शमशेर आलम, मो फारूक, मो नौसद आलम, नरेश साव, मो मजहर, रोहित खान, सोनू इराकी, बसंत नारायण सिंह, के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …