Breaking News

एसभीएम स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर हुई चित्रांकन प्रतियोगिता

भुरकुंडा (रामगढ़) । एस.भी.एम पब्लिक स्कूल, सुंदर नगर, भुरकुंडा में आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर. के. शर्मा ने कहा इस तरह के आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ती है और देश की उन्नति में अपना योगदान देते है। विद्यालय की सचिव इंदु शर्मा ने कहा बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं। प्रतियोगिता में कक्षा एक से रुबेल और पूर्णिमा, कक्षा चार से आराध्या और सुरभि, कक्षा पांच से आर्फ़ीन, सिद्धि और सकीब, कक्षा छह से रिचा और सिमरन, कक्षा सात से रौनक, जासमीन और मिली, कक्षा आठ से रानी, सानिया और सिम्मी, कक्षा नौ से नवजोत सिंह, सफीना, मिली, निधि और शालू और कक्षा दस से रोशन, संजना और खुशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरेंद्र सिंह, अविनाश कुमार पांडे, हेमंत वर्मा, नंदनी वर्मा, मधुसागर, कुसुम, अंजली सिंह, पलविंदर कौर, अलीला कुमारी, भारती देवी, नीलू देवी, अफसाना प्रवीण सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा ।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …