Breaking News

युवा संघ फिर एक बार में जोरदार ढंग से रामगढ़ में मनाएगा गणेश महोत्सव

भूमि पूजन के साथ पंडाल कार्य प्रारंभ

शिवलिंग के प्रारूप में होगा पूजा पंडाल,गोद में विराजेंगे गणपति बप्पा

भोग में 151 किलो का बनेगा एक लड्डू

रामगढ़। जिले में फिर एक बार गणेश महोत्सव जोरदार ढंग से मनाने की तैयारी आरंभ हो गई है। रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा संघ के तत्वधान में इस वर्ष भी गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है।आज 6 अगस्त को भूमि पूजन के साथ पंडाल कार्य प्रारंभ हो गया। इस वर्ष शिवलिंग के प्रारूप में होगा पूजा पंडाल एवं शिव जी के गोद में विराजेगे विघ्नहर्ता गणपति बप्पा।

आज के भूमि पूजन में पुजारी रंजीत मिश्रा संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया कि 151 किलोग्राम का एक लड्डू का भोग गणपति बप्पा को लगाया जाएगा।मनमोहक विद्युत सज्जा अटूट भंडारा 2 दिन का संगीत में नित्य कार्यक्रम किया जाएगा।मौके पर अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल,सचिव सूरज प्रजापति, उपाध्यक्ष दुर्गा विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष टिंकू कुमार, उप सचिव अभिषेक शाह, गोलू,मीडिया प्रभारी रविंद्र कुमार रवि, चिकित्सा प्रभारी रोशन कुमार, विवेक कुमार, तरुण कुमार,नीरज मंडल, विशाल जयसवाल, गौतम गिरी, संजय कुमार, मिंटू कुमार,विकी बाबा,पीयूष अग्रवाल, रवि अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …