Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित 

प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगे से जोड़ने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है हर घर तिरंगा अभियान : उपायुक्त माधवी मिश्रा

रामगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने उपायुक्त माधवी मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया जिसके उपरांत जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू ने उप विकास आयुक्त, कार्यपालक दंडाधिकारी सीमा आइन्द ने जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, जिला खेल पदाधिकारी हलदर सेठी ने नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी ने अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने उपाध्यक्ष नगर परिषद मनोज कुमार महतो, जिला खेल पदाधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं अन्य को संबोधित करते हुए उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि आजादी के बाद से अब तक हम यही देखते आए थे कि सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर झंडा फहराया जाता था लेकिन अब जब हम आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं तो सरकार का यह उद्देश्य है कि देश का हर एक व्यक्ति तिरंगे के मान को समझें एवं उससे जुड़े।

मौके पर उपायुक्त ने सभी बच्चों से बढ़-चढ़कर हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने एवं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। इसके साथ उपायुक्त ने झंडा फहराने के दौरान फ्लैग कोड का विशेष ध्यान रखने एवं तिरंगे को पूरा सम्मान देने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयोग नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जारी किए गए थीम सॉन्ग का प्रसारण किया गया वहीं कार्यक्रम के दौरान स्वागत गान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के बच्चों ने गाया जिसके उपरांत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातु के छात्राओं ने समूह गायन, श्री अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर के छात्रों ने लघु नाटिका, डीएवी रजरप्पा प्रोजेक्ट चितरपुर के छात्रों ने समूह गायन, श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के छात्रों ने समूह नृत्य, रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने समूह गायन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ के छात्राओं ने समूह नृत्य, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मांडू के छात्राओं ने समूह गायन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोला के छात्राओं ने लघु नाटक, श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के छात्रों ने समूह गायन एवं राधा गोविंद पब्लिक स्कूल रामगढ़ के छात्रों ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जिसके उपरांत उप विकास आयुक्त सहित अन्य अतिथियों के द्वारा सभी विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चो को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कमल किशोर बगड़िया ने भी गीत के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए सभी को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया एवं कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता के द्वारा उन्हें भी शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन  कमल किशोर बगड़िया ने किया।

कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़, डीपीएम, जेएसएलपीएस सहायक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला स्तरीय अन्य अधिकारी, बच्चों सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …