Breaking News

हर घर पर अवश्य लगायें तिरंगा,ताकि दिखे राष्ट्रीयता की भावना: अनिल मिश्रा

हजारीबाग। शुक्रवार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी व भारत सरकार द्वारा हम सभी को इस पावन अवसर को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक ’’हर घर तिरंगा’’ लगाने का पावन अभियान चलाया गया है।आइये हम सब इस पावन पर्व पर अपने अपने घर व दफ्तरों में तिरंगा फहराकर देश की आन बान और शान को प्रस्तुत करें यही बलिदानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त बातें भाजपा के बरिष्ठ नेता सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि आम लोगो के मन में देश भक्ति का भाव जगे। श्री मिश्रा ने कहा कि आजादी के वीरों के प्रति एवं देश को प्रगति के पथ अग्रसर रखने में दिन-रात एक कर अपना योगदान देने वालों की महत्ता को और बेहतर ढंग से समझ सके । उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हम अपने आस-पास के लोगों को इसके बारे में जागरूक करें तथा उन्हें अपने घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें ताकि इस पावन अभियान के उद्देश्य की प्राप्ति सही मायनों में हो सके। श्री मिश्रा ने कहा कि हमसब इसे हृदय से आत्मसात कर दुगने उत्साह के साथ प्रत्येक जन तक पहुंचाएंगे और भारत सरकार व पार्टी के इस अभियान को सफल बनाने में एक आदर्श नागरिक के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …