Breaking News

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन एवं छावनी परिषद के संयुक्त तत्वधान में क्रिकेट पीच एवं ग्राउंड निर्माण का चल रहा कार्य

बीसीसीआई के पीच एवं मैदान निर्माण पदाधिकारी पहुंचे रामगढ़

छावनी फुटबॉल मैदान एवं इफीको मैदान का किया निरीक्षण

रामगढ़। जिला में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन एवं छावनी परिषद के तत्वधान में क्रिकेट पिच व ग्राउंड निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।इसी क्रम में आरसीए के मानद सचिव अरुण कुमार राय ने जेएससीए से आग्रह किया था।क्यूरेटर को रामगढ़ भेजा जाए मेरे द्वारा आग्रह पर जेएससीए ने बीसीसीआई के पिच व ग्राउंड निर्माण के पदाधिकारी एस बी सिंह आज रामगढ़ आए। छावनी परिषद ग्राउंड एवं इफीको ग्राउंड का निरीक्षण किया। साथ में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, सचिव अरुण कुमार राय,पवन कुमार, रामगढ़ की क्यूरेटर रवि मुंडा एवं कई सदस्य व खिलाड़ी की उपस्थिति में निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

सचिव अरुण कुमार राय ने एस. बी.सिंह को बताया छावनी परिसद मैदान में 2 मेन ट्रफ विकेट जिसकी साइज 25×75 फिट की है। दो प्रैक्टिस विकेट 40×20 फिट साइज का ट्रफ क्रिकेट निर्माण कार्य चल रहा है।साथ ही इफीको मैदान मे भी 2 मैन टर्फ विकेट का कार्य 2 से 3 दिनों मै आरम्भ हो जायेगा।सारी जानकारी लेने के बाद बीसीसीआई के क्यूरेटर एसबी सिंह ने बताया रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन रामगढ़ के क्रिकेटरों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है।जिससे यहां के क्रिकेटरों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन की संभावना रामगढ़ जिला को ज्यादा से ज्यादा बन जाएगा। जिससे रामगढ़ जिला के क्रिकेटरों का अपरलेवल का क्रिकेट खेलने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।रामगढ़ जिला के क्यूरेटर रवि मुंडा को उन्होंने बताया अभी तक का कार्य अच्छी तरह से चल रहा है।आगे का कार्य किस प्रकार करना है। जिससे पिच एवं ग्राउंड अच्छी बन सके।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …