Breaking News

युनिवर्सिटी लाॅ काॅलेज में हुआ नानी पालकीवाला मुट कोर्ट का भव्य उद्घाटन

हज़ारीबाग। शनिवार को युनिवर्सिटी लाॅ काॅलेज में झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा,झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेन्द्र कृष्णा एवं विनोबा भावे के कुलपति प्रो. डा. मुकुल नारायण देव के द्वारा मूट कोर्ट का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी एवं विनोबा भावे की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।गणमान्य की उपस्थिति में मंच का संचालन प्रो.रश्मि प्रधान एवं लक्ष्मी सिंह ने किया।अतिथीगण को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डा. जयदीप सान्याल ने मुट कोर्ट के महत्व के बारे में बताया , बार काउंसिल के मेम्बर संजय विद्रोही ने अपने व्यक्तव्य में कानून के विधार्थियों के बारे में शानदार ज्ञान को साझा किया।जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने विधि के विधार्थियों को कानूनी पढ़ाई, अनुभवी शिक्षकों से कानून की पढ़ाई सिखने एवं विधि पढाई के गुणवत्ता के विषय में बात की, मूल विषयों को नहीं भूलना है। गुरु शिष्य परंपरा को निभाना है आदि बातें कही।बार काउंसिल के चेयरमैन ने अधिवक्ता के इथिक्स एवं पढ़ाई का नैतिक प्रयोग के बारे में चर्चा किया।


मौके पर लाॅ कालेज के डायरेक्टर कौशलेंद्र कुमार,स्टेट बार काउंसिल मेंबर मिस्टर रशिदी ,संजय विद्रोही, वितीय सलाहकार सुनील कुमार सिंह, परमेश्वर मंडल जे प्रो. डा. मिथलेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह रूसा, हजारीबाग बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट राज कुमार राजू, परमेश्वर मंडल जेएसबीसी सदस्य, डॉ अंबर खातून डी एस डब्लू, शत्रुघ्न पांडेय एन सी सी कमांडेंट, मनोज कुमार सी एन डी डॉयरेक्टर,लाॅ काॅलेज के प्रो सिद्धांत चंद्रा, शुभाजीत चक्रवर्ती, रेशमी प्रधान, चितरंजन किस्पोट्टा, उर्मिला कुमारी, लक्ष्मी सिंह, इमरान , मनिष चंद्रा,आरोग्यम मैनेजमेंट से डॉ हर्ष अजमेरा, डॉ रजत चक्रवर्ती, डॉ रंजना शरण राहुल कुमार मिश्रा, सुमन, सादिया, सफक , नितिश, निशांत आदि छात्र छात्रा, उपस्थित थे।

 

Check Also

हजारीबाग में अपार्टमेंट से संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

🔊 Listen to this हजारीबाग। सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर बंशीलाल चौक स्थित एक …