Breaking News

रामगढ़ : काकेबार में वज्रपात से दो लोगों की हुई मौत

  • जिला में कई स्थानों पर तेज बारिश और हुई वज्रपात
  • दोनों पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाऊंगा : ममता देवी

रामगढ़। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को दोपहर बाद से तेज गरज के साथ बारिश आरंभ हुई। इस दौरान कई क्षेत्रों में वज्रपात भी हुई। जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कांकेबार में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई‌। वज्रपात से गांव के 65 वर्षीय भीमनाथ महतो और 70 वर्षीय खिरोधर महतो की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 निवासी भीमनाथ महतो और खिरोधर महतो मवेशी चराने के लिए जंगल की तरफ गए हुए थे। इसी दौरान अचानक वहां बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे दोनों एक महुआ के पेड़ के नीचे छुप गए। इसी दौरान वहां वज्रपात हुई।जिसके चपेट में दोनों ग्रामीण आ गए। उन दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों द्वारा दोनों के शव को जंगल से उठाकर गांव में लाया गया है। घटना की सूचना पाकर रामगढ़ पुलिस गांव में पहुंची है। पुलिस ने दोनों ग्रामीणों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

वज्रपात से हुई मौत पर विधायक ने शोक व्यक्त किया

इस संबंध में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि वज्रपात से दो ग्रामीण की मौत दुखदाई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। विधायक ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और सरकार से जल्द ही दोनों पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाऊंगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंध से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …