Breaking News

मुख्यमंत्री जन वन योजना का किसान उठाएं लाभ -डीएफ़ओ सुमित्रा शुक्ला

मेदिनीनगर: झारखंड सरकार ने राज्य के किसानों के समृद्धि के लिए मुख्यमंत्री जन वन योजना प्रारंभ की है।इस योजना के तहत किसान अपने खेतों में फलदार एवं इमारती पौधे लगाकर समृद्ध साली बन सकते हैं। इस संबंध में डीएफओ सुमित्रा शुक्ला ने कहा कि इस योजना के तहत वैसे किसान जिनके पास जीरो पॉइंट 5 एकड़ से लेकर 50 एकड़ जमीन है। वैसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए एक आवेदन डीएफओ के नाम से या जो भी किसान जिस वन विभाग के रेंज में आते हैं वे वहां के रेंजर को भी आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन के पश्चात संबंधित प्रखंड के अंचल से किसान अपने जमीन से संबंधित फॉर्म को सत्यापित करा कर जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रति एकड़ 445 पौधा लगाना है।और प्रति पौधा 40 से 45 रुपये सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ पौधा संरक्षण के लिए सरकार घोराण की भी व्यवस्था देगी। साथ ही साथ पौधों की देखरेख तीन वर्ष तक संबंधित किसान के द्वारा ही किया जाएगा। इस मद में भी सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पलामू में किसानों के पास बहुत से जमीन प्रति रह जाते हैं। जिस पर किसान फलदार एवं इमारती पौधा लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकता है। इसके लिए राज्य सरकार किसानों को प्रेरित कर रही है। कि वह अपने जमीन को उपयोगी बनाएं।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …