Breaking News

नेहरू युवा ने चलाया युवा विकास मंडल व हर घर तिरंगा अभियान

मेदिनीनगर:नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में युवा मंडल विकास आभियान चलाया जा रहा है। जो 25 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा।इसके अन्तर्गत युवा स्वयंसेवकों के द्वारा हर एक प्रखंड में 75 युवा मंडल को सक्रिय करने का लक्ष्य लिया गया है। इसमें पहले से पंजीकृत युवा मंडलों को पुनः सक्रिय करने के साथ ही साथ नए युवा मंडलों को पंजीकृत कर सक्रिय रूप से संगठन के विभिन्न अभियानों को गांव गांव तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला युवा अधिकारी अजीत कुमार ने जिले के सभी प्रखंडों के स्वयंसेवकों से कहा कि आप सब हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सक्रिय रुप से सहभागिता बने।और सभी हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें।उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नागरिकों के हृदय में देशभक्ति की भावना उत्पन्न करना तथा भारत की 75 वर्षों की यात्रा और उन लोगों की याद दिलाना है जिन्होंने इस महान राष्ट्र को बनाने में योगदान दिया है। इस अभियान के तहत युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल के सदस्यों द्वारा गांव गांव जाकर लोगों से अपील की जा रही है। कि सभी लोग आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाएं। साथ ही आज़ादी के इस अमृत काल में देश की आजादी में पलामू जिले के योगदान एवं अचर्चित नायकों की अदम्य साहस और वीरता की कहानी भी लिखने का कार्य युवा स्वयंसेवकों के द्वारा किया जा रहा है।अचर्चित नायकों के नाम पर पौधरोपण भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रमों में मनोरंजन तिवारी, मुकेश कुमार, निखिल सिंह,सत्यम, नीरज,अंकू,अर्पित, दीक्षा सिंह, शशि रंजन, सुमन कुमारी, अंजली एवं अन्य सभी स्वयंसेवक अपने-अपने प्रखंड के गतिविधियों को सफल बनाने में लगे हैं।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …