Breaking News

चतरा : खेत में शव मिलने से सनसनी

  • चपका अरहर के खेत में 60 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव, हत्या की आशंका

अजय चौरसिया

चतरा। जिले के प्रतापपुर प्रखंड के गांव में एक व्यक्ति का शव अरहर के खेत में मिलने से चपका एवं महुंगाई गांव के ग्रामीणो मे अफरा तफरी मच गया। शव की पहचान महुंगाई व चपका गांव निवासी सीता राम पासवान के रूप में की गई है। घटना रविवार देर शाम की है। चपका के ग्रामीणो ने शव के बारे में प्रतापपुर थाना को सूचना दिया। इस बीच ग्रामीणो ने शव को खटिया के सहारे मृतक के गांव महुंगाई ले आई। प्रतापपुर थाना पुलिस रविवार रात को ही घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। पुनः सोमवार सुबह पुलिस दोबारा चपका गांव मे जाकर कई लोगो से पुछताछ की। तथा शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक की चचेरी पुतोहु देवन्ति देवी ने बताया कि हम और मृतक का बेटा उदल कुमार राहर के खेत में जानवर निकालने रविवार संध्या गये। उसी दौरान एक बैठे एवं शरीर पर जले का निशान वाला व्यक्ति की नजर गई। हम व देवर उदल कुमार पास जाकर देखे तो वह ससुर सीता राम पासवान स्टाईचु की मुद्रा में बैठे थे। हम दोनो ने आवाज व लगाये तो वह कुछ नही बोले। हम दोनो ने ग्रामीणो को हल्ला कर बुलाया। तब पाया कि मृतक सीताराम पासवान मरे हुए अवस्था में थे।

शरीर पर गर्म पानी से जलने का जगह जगह निशान पाया गया

इसी बीच ग्रामीणो के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। चचेरी पुतोहु देवन्ति देवी ने बताई कि सुबह नास्ता करके जंगल के लिए गांव के ही भोला महतो के यहां शराब पीते एवं शनिचर भुईयां के साथ रविवार दिन को देखा गया था।उसने बताई कि ग्रामीणो व अन्य लोगो से हमलोगो से किसी के साथ कोई झगडा झंझट नही था। रोज की तरह वह खेतिबाडी के काम के बाद जंगल जाते थे। मृतक के शरीर पर गर्म पानी से जलने का जगह जगह निशान पाया गया।

मृतक के शव को देखने से मालूम पडता है, कि उसके शरीर को गर्म पानी डालकर हत्या की होगी। वही अन्य लोगो के द्वारा यह भी कहा गया कि मृतक शराब भी पीता था ।शराब के दूकान मे गर्म पानी मे गिर गया होगा। उसके बाद उसके शरीर को बोरा मे डालकर अरहर के खेत मे फेक दिया गया होगा।वही अन्य कई लोगो ने यह अंदेशा लगाया कि मृतक गलत करते किसी को देखा होगा, उसी में उसे इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया। ग्रामीणो ने यह भी कहा कि इस तरह की मौत बहुत ही गहरी दुश्मनी रहने पर इस तरह की घटना होने की खबर सुनने को पाया जाता है। मृतक महुंगाई गांव के बाद बाधार के चपका गांव मे खेती के कार्य के लिए पुरे परिवार के साथ पाही पर रहता था।

बास के टाटी बनाने व बेचने का कार्य करता था

वह खेती करने के साथ जीविका के अन्य कार्यो के लिए बास के टाटी बनाने व बेचने का कार्य करता था। मृतक की पत्नी मालती देवी व उसके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्री शादी शुदा व तीन पुत्र है। जिसमे एक पुत्र सहेन्द्र की शादी हो चुकी है। दो अन्य पुत्र इन्दल व उदल कुंवारा है। परिजनो ने लगाया हत्या की आशंका,थाने मे दिया आवेदन। मृतक के परिजनो ने मृतक सीताराम पासवान की हत्या कर राहर के खेत मे शव को फेक देना का आरोप लगाते हुए प्रतापपुर थाने मे आवेदन दिया है। इस संबंध मे वर्तमान थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक का जला हुआ शरीर राहर के खेत मे मिला है। प्रथम दृष्टिया हत्या करने व शव को छुपाने का मामला सामने आये है।आवेदन तथा शव को देखते हुए जांच पडताल जारी है। इस मौके पर प्रतापपुर थाना पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन, बभने मुखिया उमेश रबिदास, ग्रामीण शामिल थे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …