Breaking News

रामगढ़ : 8 सितंबर को रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में होगा विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन

  • रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से  जांच

रामगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा 8 सितंबर को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाएगा। शिविर के दौरान आने वाले लोगों का रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच किया जाएगा। जिसके कारण लोगों को तुरंत ही उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी।

शिविर के आयोजन से संबंधित सूची निम्न है:

रामगढ़ प्रखंड

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना सदर अस्पताल रामगढ़, सदर अस्पताल छतरमांडू रामगढ़, छावनी कन्या विद्यालय सुभाष चौक रामगढ़, आंगनबाड़ी केंद्र नया टोला मुर्रामकला पानी टंकी के समीप, सीसीएल अस्पताल नईसराय रामगढ़, बुनियादी स्कूल चट्टी बाजार रामगढ़। इसके अलावा जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोरोना जांच हेतु विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से लोग अपने नजदीकी क्षेत्र में कहीं पर भी वाहन के दिखने पर अपनी कोरोना जांच करा सकते सकते हैं।

पतरातू प्रखंड

पंचायत भवन देवरिया, प्राथमिक विद्यालय पलानी (तालाटांड़), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु, पंचायत भवन बीचा, पंचायत भवन सयाल उत्तरी।

गोला प्रखंड

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, शिव मंदिर हुल्लु, आईपीएल फैक्ट्री, ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री,डीवीसी चौक गोला।
चितरपुर प्रखंड
बाजार टांड़ चितरपुर न्यू शेड एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या स्कूल मायल।

दुलमी प्रखंड

उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटाक इचातु
एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सिरु बुध बाजार।

मांडू प्रखंड

उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुण्डी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोपा ओरला, स्वास्थ्य उपकेंद्र सांडी, आ. बा केंद्र मालियागढ़ा, मध्य विद्यालय पोचरा।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …