Breaking News

खूँटी : प्रखंड क्षेत्र में किशोरियों में जागरूकता लाने के लिए चलाया जा रहा है जन जागरण अभियान

  • किशोरियों एवं महिलाओं को स्वावलम्बी व जागरूक बनाना जरुरी – सामाजिक सुरक्षा विभाग

खूँटी । जिले के खूंटी प्रखंड अंतर्गत बेलवादाग में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बेलवादाग और इदरी क्षेत्र के 14 से 24 वर्ष के किशोरियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


तेजस्विनी परियोजना के तहत चलाई जा रही किशोरी स्वावलम्बन व जागरण का कार्यक्रम के तहत तेजस्विनी क्लब बेलवादाग, इदरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 50 किशोरी एवं युवतियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में कोरोना महामारी के मार्गदर्शिका का पालन करते हुए किशोरियों एवं युवतियों को परियोजना से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से दी गई।
कार्यक्रम को आकर्षक और मनोरंजक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें नृत्य गीत आदि का कार्यक्रम के साथ खेलकूद और प्रतियोगिताएंँ भी रखी गई थी। इस दौरान महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के फील्ड कोऑर्डिनेटर प्रीति कुमारी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कर महिलाओं एवं किशोरियों में जागृति लाते हुए स्वावलंबन अपने आप को कैसे बनाएं इस पर संगठन कार्य कर रहा है। सामाजिक सुरक्षा विभाग को क्षेत्र में सहयोग गैर सरकारी संस्थान ‘ह्युमाना प्यूपल टू प्यूपल इंडिया’ के माध्यम से क्षेत्र में किशोरियों एवं महिलाओं के बीच जन जागरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सहयोगी आयोजक के तौर पर सहयोग करने वाली संस्था द्वारा आज स्वालंबन और युवा जागृति पर मार्गदर्शन किया गया। जिसमें युवा उत्प्रेरक सुरेखा देवी, कलस्टर कोऑर्डिनेटर सह काउंसलर रीता देवी, प्रखंड समन्वयक और फील्ड समन्वयक के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक किशोरियों एवं महिलाएंँ उपस्थित थीं । विदित हो कि इस परियोजना का उदेश्य है कि तेजस्विनी परियोजना मे 14 से 24 आयु वर्ग की किशोरियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना एवं विभाग द्वारा मिलने वाले लाभ एवं सेवाओं के प्रति जागरूक करना है ।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …