Breaking News

कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी ” गौरव यात्रा ” 09 अगस्त से 14 अगस्त तक

हजारीबाग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सादर स्मरण करते हुए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ” गौरव यात्रा ” निकाली जाएगी ।
उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने बताया कि जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा मुख्य अतिथि कार्यक्रम के जिला संयोजक सह प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा की उपस्थिति में न्यूनतम 75 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली ” गौरव यात्रा ” का शुभारंभ दिनांक: 09 अगस्त को  पूर्वाह्न 09 बजे केरेडारी प्रखंड के मुख्य चौक से की जाएगी जो विभिन्न गांव पगार, बाले देवरी, बेंगवरी, खैवई, बेलतु, गरी से बड़कगांव में रात्रि विश्राम दिनांक: 10 अगस्त बड़कगांव से सुर्य मंदिर, लंगातु, दाड़ीकला, चेपा खुर्द, जुगरा, चेपाकला, अडरा में रात्रि विश्राम दिनांक: 11 अगस्त अडरा से केशोरिया, सुल्ताना, हाथामेढ़ी, कटकमदाग, बानादाग, पसई, मसरातु, मौहंडर, रेवाली, कुद, खिरगांव, हरीनगर, मेन रोड, इन्द्रपुरी चौक, कांग्रेस कार्यालय में रात्रि विश्राम दिनांक: 12 अगस्त को कांग्रेस कार्यालय से इन्द्रपुरी चौक, कल्लू चौक, मंडई, सिन्दूर, नगवां, बोंगा, बरियठ, गोबरबंदा, इचाक मोड़, हदारी, धरमू, कुटुम्ब सुकरी, इचाक बाजार, सिजूआ में रात्रि विश्राम, दिनांक: 13 अगस्त सिजूवा से पाण्डेय होटल, इटखोरी मोड़, सुज्जी, कर्मा, बिहारी चौक, चम्पाडीह, रोमी, गौरिया कर्मा में  रात्रि विश्राम दिनांक: 14 अगस्त गौरिया कर्मा से खेरौन, देव चन्दा, कटीऔन, डुमरडीह, बरहीडीह, पूर्वी बरही पंचायत स्थित डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बरही चौक पर आम सभा कर समापन की जाएगी ।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …