Breaking News

मिहिजाम पुलिस ने बालू लदा 6 ट्रक किया जप्त

  • जामताड़ा: पश्चिम बंगाल के रास्ते बालू का चल रहा अवैध कारोबार

जामताड़ा। जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र के झारखंड बंगाल सीमा स्थित चेक नाका के पास मिहिजाम पुलिस ने बालू लदा 6 ट्रक जप्त किया है। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि बालू पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था, जिसे जामताड़ा के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है एवं छह ट्रक जप्त कर खनन विभाग को लिखा गया हैl दिशा निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। जप्त ट्रक नंबर बीआर 10 जी ए 9594, बीआर 50 जी 9011, जेएच 020 0591, बीआर 11 एस 9811, बीआर 50 जी 9787 शामिल है। पुलिस के इस कार्रवाई से दो नंबर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि एनजीटी की रोक के बाद भी माफियाओं द्वारा डंपिंग के आड़ में बालू बिहार में खपाया जा रहा है। गरीबों को पीएम आवास बनाने के लिए बालू नही मिलती है। लेकिन जिले से बालू का सैकड़ों ट्रक बिहार ले जाया जा रहा है।

बालू लदा ट्रक नामी  बालू माफिया की है

सूत्र के अनुसार जप्त बालू लदा ट्रक नामी ग्रामी बालू माफिया की है। अभी तक कई बार पहुंचे हुए लोगों का फोन आ चुका है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि क्षेत्र में पुलिस के8 मिली भगत से बालू का कारोबार फलफूल रहा है। लेकिन सरकार के कानो तक बात पहुंचने पर दबिश में पुलिस ने यह करवाई की है।बुद्धिजीवियों का कहना है कि जब भी बालू गाड़ी पकड़ाती है। पुलिस खनन विभाग के पाले करवाई की बात करती है। लेकिन अवैध कारोबार पर संबंधित विभाग व पुलिस विभाग भी करवाई करने का अधिकार रखती है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …