Breaking News

झारखंड वैश्य समाज के द्वारा अगस्त क्रांति दिवस मनाया गया

रामगढ़: आज 9 अगस्त को गांधी घाट में गांधी जी के स्मारक पर पद चिन्हों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। झारखंड वैश्य समाज के तमाम वैश्य बंधुओं के गांधी घाट रामगढ़ में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित पुष्पा माला चढ़ाकर मनाया गया। 10:30 बजे साहू धर्मशाला रामगढ़ में झारखंड वैश्य समाज की बैठक रखी गई। जिसमें वैश्य क्रांति दिवस के द्वारा वैश्य जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, 27% आरक्षण की मांग झारखंड सरकार से की गई। झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में एवं संचालन शिव शंकर साहू के द्वारा किया गया। नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार बनाने में वैश्य समाज का बहुत बड़ी भूमिका थी और झारखंड सरकार के मुखिया के द्वारा इस बात का भरोसा दिलाया गया था कि 27% आरक्षण वैश्य जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन की मांग को पुरा करेगी परंतु झारखंड सरकार अभी तक सोई हुई है और वैश्य समाज को छल्लने का काम कर रही है। झारखंड सरकार की सत्र में इसकी आवाज ना तो पुरजोर तरीके से उठाई गई है और ना ही वैश्य समाज के इन मुद्दों पर पहल किया गया जिससे वैश्य समाज के द्वारा मांग पूरी नहीं होने पर झारखंड सरकार का घोर विरोध हो रहा है। अगर झारखंड सरकार वैश्य समाज के इन मुद्दों पर पहल नहीं करती है और मांग को पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन करेगा और आने वाले चुनाव में वैश्य समाज सबक सिखाने का भी काम करेगी। इस बैठक में उपस्थित हरिशंकर प्रसाद साहू, मधु गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद, संतोष वर्णवाल, संजय जायसवाल, अभिमन्यु अग्रवाल, मंटू पंडित इत्यादि लोग सम्मिलित हुए।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …