Breaking News

रोटरी क्लब ऑफ़ रामगढ़ ने रोटरी मनोहर हॉस्पिटल फिर इलाज आरंभ किया

रामगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ वर्षों तक अपने रोटरी भवन परिसर में रोटरी मनोहर हॉस्पिटल को संचालित किया। लेकिन बीच में किसी कारणवश हॉस्पिटल बंद हो गया था। फिर एक बार दोबारा रोटरी हॉस्पिटल को आरंभ किया गया है। रोटरी मनोहर हॉस्पिटल मे डॉ ए के बरेलिया और डॉ अलोक रतन चौधरी के द्वारा हर मंगलवार को संधा 04बजे निशुल्कः सेवा प्रदान किया जायेगा। रोटरी क्लब रामगढ़ द्वारा मनोहर हॉस्पिटल को आरंभ किया गया है जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर के ओपीडी सर्विस का शुभारम्भ किया गया।
क्लब सचिव राहुल जैन, डॉ ऐ के बरेलिया, डॉ अलोक रतन चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
सचिव राहुल जैन ने कहा रोटरी हॉस्पिटल को नयी ऊचाई मे लेकर जायेंगे। ताकि गरीब लोगो को अच्छा इलाज मिल सक और भी डॉक्टर्स को जोड़ा जाएगा। इस मौके पर हॉस्पिटल कमिटी के चेयरमैन सुरेश बौंदिया, सुरेश प्रसाद अग्रवाल, अरुण रॉय, कमलेश्वर सिंह, संजय जैन, विजय कुमार, सन्तु भाई मानेक, पारुल मानेक, ममता अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …