Breaking News

प्रमंडल स्तरीय पोषण ट्रैकर एप प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

मेदिनीनगर: पलामू प्रमंडल स्तर पर एक दिवसीय पोषण ट्रैकर ऐप प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीआरडीए सभागार में किया गया। सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग रांची के कंचन सिंह ने इसका उद्घाटन किया।इसमें पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया।उन्होंने कहा कि सभी ICDS के कर्मियों को अपने कर्तव्यों को सेवा मान कर ससमय पूरा करना चाहिए। क्योंकि बहुत सारे लोग पैसे खर्च करके लोगों को इस तरह की सेवा करते हैं। जबकि आपको सरकार इस कार्य के लिए वेतन एवं मानदेय भी देती है।इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करे।
पोषण ट्रैकर ऐप से संबंधित बच्चे के अटेंडेंस, सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, लाभुको का आधार सीडिंग एवं अन्य गतिविधि समीक्षा की गई। साथ ही साथ तीनो जिला के जिला समाज कल्याण पदाधिकरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकरी महिला परिवेक्षिका को इन सभी मानकों पर प्रशिक्षण स्टेट टेक्निकल टीम के द्वारा दिया गया।सहायक निदेशक ने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी इन गतिविधियों की जानकारी दे। तथा पोषण ट्रेकर ऐप में लाभान्वितों को अपडेट करने में उनकी सहायता भी लें।
प्रशिक्षण ले रहें लोगो ने सक्रिय भागीदारी करते हुए हर संभव समस्याओं को दूर करने के लिए चर्चा किया।प्रशिक्षण शिविर में सहायक निदेशक ने पोषण ट्रैकर ऐप के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समय से सभी प्रकार के डाटा को अद्यतन करने निर्देश दिया।और जो कार्य करे उसे प्रतिदिन पोषण ट्रैकर ऐप में अद्तन करने को कहा।जिससे की रियल टाइम मॉनिटर हर स्तर से किया जा सके। अच्छा कार्य करने वाली सेविका सहायिका को क्रमशः 500 रू एवं 250 रू इन्सेंटिव दिया जाएगा।इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकरी रेनू रवि लातेहार,पूर्णिमा कुमारी गढ़वा के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकरी अर्चना सिन्हा, लक्ष्मी भारती, अनीता कुमारी, माधवेश स्टेट कंसल्टेंट, मृत्युंजय नायक यूनिसेफ कंसलटेंट आदि उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …