Breaking News

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने मनातू प्रखंड में तिरंगा का किया वितरण

मेदिनीनगर : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत हर-घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसी क्रम में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बुधवार को मनातू प्रखंड कार्यालय में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,पीडीएस डीलरों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच तिरंगा का वितरण कर हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभायी।इस मौके पर उन्होंने आम जनों से अपने-अपने घरों में झंडा लगाकर हर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने को कहा।हर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त ने बीडीओ को सभी सेविका सहिया के जरिये हर घर में तिरंगा वितरण करवाने का निर्देश दिया।जिससे मनातूवासी 13 से 15 तक अपने घरों पर तिरंगे का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …