Breaking News

सयाल दक्षिणी पंचायत के बोरिंग कैंप में शिव मंदिर निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन

उरीमारी :सयाल दक्षिणी पंचायत के बोरिंग कैंप में ग्रामीणों की बैठक राकेश मांझी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बोरिंग कैंप में शिव मंदिर का निर्माण आपसी सहयोग से किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर किसी भी देवी देवता का मंदिर नहीं है जिसके कारण हमलोगों को शिवरात्रि या सावन माह के सोमवारी में जलाभिषेक करने के लिए सयाल के के पंचायत, सयाल उत्तरी पंचायत या उरीमारी पंचायत के गौरी शंकर मंदिर में पूजा करने जाना पड़ता है। मंदिर निर्माण को लेकर विस्थापित क्लब बोरिंग कैंप के बगल में जगह का चयन कर पंडित हीरा के द्वारा भूमि पूजन कराया गया।

मौके पर मुख्य रूप से सयाल दक्षिणी पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव, पंचायत समिति सदस्य विजय साव, पुर्व मुखिया प्रत्याशी अक्षय कुमार, बिरजू कुमार, हरेंद्र सिंह, बिरधा पासवान, अनुज सिंह, सहावीर मांझी, टिंकू शर्मा, बब्लू, जयपाल कुमार, अंजय सिंह, प्रमोद पासवान, राकेश मांझी, राजाराम मुर्मू, बालो मांझी, बिरसा मांझी, बुधनी देवी, रेखा देवी, बसंती देवी, लीला देवी, सरस्वती हंसदा, प्रदीप हंसदा, सुरेश मांझी, अनीता देवी, सुनीता देवी, सावित्री देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …