Breaking News

सदर विधायक का संकल्प हजारीबाग के हर घर तिरंगा फहराये, इसे लेकर वे युद्धस्तर पर चला रहें हैं तिरंगा वितरण अभियान

हजारीबाग। सदर विधायक मनीष जायसवाल, उनके सभी विधायक प्रतिनिधि, कार्यालय कर्मी, भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता के अलावे उनके समर्थकों वृहत स्तर पर हजारीबाग जिले में तिरंगा वितरण अभियान में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। खुद विधायक मनीष जायसवाल तिरंगा पैकिंग से लेकर वितरण तक के कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

आगामी 13, 14 और 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर विधायक मनीष जायसवाल अपनी ओर से इस अभियान से संबंधित संदेश के साथ विभिन्न शैक्षणिक, धार्मिक, सामाजिक, प्रेस/मीडिया, खेल संगठन, व्यापारिक संगठन, स्वास्थ्य संगठन, सरकारी और गैर सरकारी संगठनों तक तिरंगा भेजवा रहें हैं ।
इस अभियान के बाबत विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हम सभी के लिए या परम सौभाग्य की बात है कि हमारे समय में देश के आजादी का 75 वा वर्षगांठ हम सभी मना रहे हैं। ऐसे में हर घर तिरंगा अभियान से हम सभी को जुड़कर राष्ट्रभक्ति के प्रति अन्य लोगों को भी जोड़ना चाहिए ।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …