Breaking News

आज़ादी का अमृत महोत्सव देश को मिलने वाली आज़ादी का जश्न है : बटेश्वर मेहता

घर घर तिरंगा अवश्य लगाएं

हज़ारीबाग75वें वर्ष पर देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह भारत सरकार की एक पहल है। ये अमृत महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है।जिन्होंने भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व बरकट्ठा विधानसभा प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कही। श्री मेहता ने कहा कि भारत को ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आज़ाद करवाने के लिए न जाने कितने भारत माँ के बेटों ने अपनी जान गंवा दी। देश की आज़ादी का ये दिन हमारे आजादी के नायकों के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद करने का दिन है।आज़ादी का अमृत महोत्सव देश को मिलने वाली आज़ादी का जश्न है, जिसे हर 25 साल में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज़ादी के अमृत महोत्सव का दिन भारत पर मर-मिटने वाले उन शहीदों और बलिदानियों को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने हमारे देश को अंग्रेज़ी हुकूमत से आज़ाद करवाया और भारत को आज़ाद भारत बनाने की खातिर अपना सब कुछ देश को कुर्बान कर दिया।श्री मेहता ने कहा कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना,पूरे देश में देशभक्ति की भावना को ज़्यादा से ज़्यादा फैलाना,
भारत के उन लोगों और सिपाहियों को याद करना, जिन्होंने भारत को आज़ाद करवाया,देश की युवा पीढ़ी को आज़ादी का महत्त्व समझाना,देश के सभी लोगों के बीच भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के बारे में जागरूकता पैदा करना और हर घर में तिरंगा लगाने को ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …