Breaking News

पतरातू में देश के आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर निकला तिरंगा यात्रा

पतरातू(रामगढ़)। देश आजादी के 75 वे वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। देश भर में 13 से 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

इस मौके पर घर.घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभाग सक्रिय और उत्साहीत दिख रहें हैं। पतरातू में आज 13 अगस्त के प्रातः स्कूली बच्चों ने भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा निकाला। क्षेत्र के सभी स्कुल इस अवसर पर विषेश कार्यक्रम तथा प्रभात फेरी निकाल कर देश आजादी के 75 वे वर्षगांठ को मना रहा है। पतरातू क्षेत्र के सभी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर नारेबाजी करते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

पतरातू क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिया, केन्द्रीय विद्यालय, किड जी (ए जुनियर स्कुल), मनोरमा देवी पब्लीक स्कुल सहित क्षेत्र के कई अन्य स्कुलों नें सुबह तिरंगा यात्रा निकाला। स्कूली बच्चों द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा नगर का भ्रमण कर गंतव्य स्थान पर पहुंचकर संपन्न हुआ। तिरंगा यात्रा को लेकर स्कूली शिक्षकों के अलावा बच्चों में भी उत्साह एवं जोष दिखा। तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चों हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाते और नारेबाजी करते चल रहे थे। पूरा शहर सुबह-सुबह देशभक्ति के नारों से गूंजता रहा।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …