Breaking News

एसभीएम स्कूल ने निकाली प्रभात फेरी

भुरकुंडा (रामगढ़) : एसभीएम पब्लिक स्कूल भुरकुंडा में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी शनिवार को निकाली गई। जो विद्यालय से प्रारंभ होकर भुरकुंडा बाजार, काली मंदिर, भुरकुंडा थाना, जवाहर नगर होते हुए वापस विद्यालय में आकर समाप्त हो गया। इस आयोजन में बच्चों ने भरपूर जोश के साथ देशभक्ति के नारे भारत माता की जय, वंदे मातरम और हर घर तिरंगा लहराना से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान रहा। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष शंभू शर्मा ने कहा इस तरह के आयोजनों से देशभक्ति की भावना जागृत होती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर. के. शर्मा ने कहा स्वतंत्रता हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है। इसे हमें पूरे गौरव के साथ मनाना चाहिए।
तिरंगा प्रभात फेरी को सफल बनाने में सचिव इंदु शर्मा, प्रबंधक सह सलाहकार गुरेंद्र सिंह, अविनाश कुमार पांडे, हेमंत वर्मा, नंदिनी वर्मा, मधुसागर, कुसुम, अंजली सिंह, अलीला कुमारी, नीलू देवी, अफसाना परवीन और पलविंदर कौर सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …