Breaking News

52 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमण की कुल संख्या, 14 हजार से अधिक लोग हो चुके हैं स्वस्थ

झारखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,553 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,620 हो गयी है. 12 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 482 हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1366 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 37,550 पहुंच गयी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14,588 हैं.

सोमवार को 1553 नये मामले मिले

झारखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1553 नये मामले मिले हैं. इसके तहत बोकारो जिला में 54, चतरा में 7, देवघर में 74, धनबाद में 34, दुमका में 20, पूर्वी सिंहभूम में 495, गढ़वा में 24, गिरिडीह में 36, गोड्डा में 7, गुमला में 6, हजारीबाग में 100, जामताड़ा में 5, खूंटी में 26, कोडरमा में 23, लातेहार में 11, लोहरदगा में 10, पलामू में 50, रामगढ़ में 134, रांची में 337, साहिबगंज में 8, सरायकेला में 15, सिमडेगा में 20 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 57 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,620 हो गयी है.

राज्य में 1366 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

सोमवार को राज्य में 1366 लोग कोरोना को मात दिये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 37,550 पहुंच गयी है. सोमवार को ठीक हुए लोगों में से बोकारो जिला में 190, देवघर में 20, धनबाद में 30, दुमका में 17, पूर्वी सिंहभूम में 107, गढ़वा मे 50, गिरिडीह में 89, गोड्डा में 5, गुमला में 35, हजारीबाग में 66, जामताड़ा में 11, खूंटी में 58, कोडरमा में 48, लातेहार में 44, लोहरदगा में 20, पाकुड़ में 7, पलामू में 54, रामगढ़ में 72, रांची में 286, साहिबगंज में 3, सरायकेला में 85, सिमडेगा में 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 78 लोगों ने कोरोना को एक दिन में मात दी है.

12 लोगों की हुई मौत

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 482 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला में 6, रांची में 3, सरायकेला में 1, पश्चिमी सिंहभूम में 1 और देवघर जिला में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …